घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) अलग-अलग स्थानों पर बीते चौबीस घंटों के दौरान विषैले जन्तुओं के काटने से तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई। वहीं विषैले जन्तु के काटने से एक किशोर की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विवेक (12) पुत्र महेंद्र को रविवार को भूसा निकालने के दौरान एक विषैले जन्तु ने उसके हांथ में काट लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाने लगे लेकिन वहाँ पहुचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी घटना में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव के कल्लू यादव (50) रविवार को खेत में घास काट रहे थे।उसी दौरान सांप ने उनके हांथ में डस लिया। चौखड़ा निवासी संजू यादव (22) को रविवार को घास काटते समय विषखोपड़ा ने उसके हांथ में काट लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। कुसुम्हा निवासी भगवंती पटेल (55) को सोमवार सुबह खेत में काम करते समय सांप ने हांथ में डस लिया और वह अचेत हो गई।इन सभी पीड़ितों को इनके परिजनों ने ख़िरीहिटा गांव स्थित जड़ी बूटी के निःशुल्क वैद्य देवधारी के चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया। जहां सभी की तबीयत में सुधार बताया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal