प्रेरणा ऐप के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर शिक्षकों ने जताया विरोध

सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश के समस्त जनपदो में प्रेरणा एप के विरोध में चौथे चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है । आज जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हस्ताक्षर करके हम लोग राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 22 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से यह अवगत कराएंगे कि पूरा प्रदेश के लाखों शिक्षक अब लिखित रूप से बहिष्कार कर रहे।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आज 22 सूत्रीय मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। संघ ने प्रेरणा एप के विरोध में 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 22 सूत्रीय मांग पत्र सौपा था।दूसरे चरण में 7 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जिले के प्रतिनिधियो के माध्यम से 22 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया था। प्रेरणा एप के विरोध में तीसरे चरण में 16 सितम्बर को मशाल जुलूस निकाला गया था। आज के कार्यक्रम में जय प्रकाश राय , अशोक कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह , गणेश पाण्डेय , शशांक , अमित , गायत्री , संध्या , सीमा , अंजू , प्रीति , सन्दीप तिवारी , धर्मेन्द्र उपाध्याय , अरविंद दूबे , नवीन , अजय सिंह , अंकित शुक्ला समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हस्ताक्षर करके हम लोग राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 22 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से यह अवगत कराएंगे कि पूरा प्रदेश के लाखों शिक्षक अब लिखित रूप से बहिष्कार कर रहे। हमारी प्रमुख मांगो में प्रेरणा एप एवं सेल्फी के माध्यम से प्रदेश शिक्षाको की उपस्थिति सम्बन्धी आदेश वापस लिया जाय क्योकि इससे निजता का हनन है। 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षको की पुरानी पेंशन बहाल किया जाय समेत अन्य कुल 22 मांग है।

Translate »