रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर में सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए सोमवार को ई-रिक्शा का शुभारंभ किया गया । ई-रिक्शा के माध्यम से परियोजना के आवासीय परिसर में सफाई व्यवस्था को आसान बनाने हेतु ई-रिक्शा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रबंधक (रिहंद) रंजन कुमार ने अन्य सहतिथियों के साथ हरी झंडी दिखाकर किया । मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि ई-रिक्शा के माध्यम से निश्चित ही कॉलोनी परिसर की साफ-सफाई और भी अच्छी होगी । उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ अभी तो मात्र कॉलोनी परिसर के लिए ही किया जा रहा है, लेकिन आगामी दिनों में बाहर से आए हुए आगंतुकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक छोड़ने हेतु भी ई-रिक्शा का प्रयोग किया जाएगा ।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक (टी एस) ई नन्द किशोर, अपर महाप्रबंधक (ई एम जी) वी के अत्री के साथ-साथ एस मण्डल, परमानंद राऊत, अजीत कुमार, अरविंद कुमार शुक्ला, आलोक कुमार के साथ-साथ विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।