विंढमगंज रहवासियों ने दुद्धी बन्द का समर्थन करते हुए किया जोरदार प्रदर्शन

समर जायसवाल दुद्धीविण्ढमगंज के सुभाष तिराहे पर करीब 9 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट व आशीष कुमार जयसवाल एडवोकेटके नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए ,लोगों ने उप कोषागार दुध्दी के हटाने के सरकार के निर्णय के विरोध में जमकर नारेबाजी की आशीष कुमार जयसवाल एडवोकेट ने बताया कि दुध्दी तहसील जिसे अंग्रेजों के जमाने से भी स्टेट का दर्जा प्राप्त था वहां उप कोषाधिकारी की नियुक्ति कर सब ट्रेजरी स्थापित किया गया था जिसे गलत रिपोर्टिंग के आधार पर हटा दिया गया है जो हमारे क्षेत्र के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।रमेश चंद्र एडवोकेट ने बताया कि उप कोषागार दुद्धी का सालाना बिक्री 15 करोड़ से अधिक है जबकि इसे मात्र चार करोड़ दिखाया गया है जो बिल्कुल गलत है जिसके आधार पर प्रदेश सरकार ने गलत निर्णय ले लिया प्रदर्शन करने के बाद सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल से लोग दुध्दी के लिए प्रस्थान किए प्रदर्शन करने वालों में आशीष कुमार जयसवाल एडवोकेट रमेश चंद्र सिंह एडवोकेट लव कुश चंद्रवंशी, उदय जायसवाल अच्छे वर नाथकेसरी,मुन्ना केसरी, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ राज ,रूपेश केसरी,सोनू कैलाश, ईश्वरी ,राजू अनिल गुप्ता मुकेश कसरीे अजीत जायसवाल धर्मेंद्र जायसवाल बुदल टुनटुन गुप्ता संतोष कुमार जयसवाल राधेश्याम लखन लाल हलवाई आदि लोग शामिल

Translate »