समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। आज रविवार को अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल ने वाराणसी में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) स्टाम्प एवमं न्यायालय शुल्क रविंन्द्र जायसवाल से मिलकर दुद्धी से स्थानांतरित हो रहे उप कोषागार की समस्या को अवगत कराया।अधिवक्ताओं ने मंत्री को अवगत कराया कि वहां के अधिकारियों ने यहां की सालाना स्टाम्प की बिक्री 5 करोड़ से कम बिक्री दिखाकर ग़लत रिपोर्टिंग शासन को कर दी है।जिससे शासन के शासनादेश के तहत वहां के उप कोषागार को दुद्धी से हटाया जा रहा है।जबकि पिछले एक वर्ष के दौरान 15 करोड़ 72 लाख की स्टाम्प का प्रयोग कर भूमि की रजिस्ट्री की गई है। 4 करोड़ का स्टाम्प जिला स्टाम्प ट्रेजरी अधिकारी ने जारी किया है वहीं अतरिक्त स्टाम्प वेंडरों से खरीदी गई है।क्योंकि कमिशन खाने के चक्कर में इससे अधिक का स्टाम्प दुद्धी उप

कोषागार को जारी ही नही किया गया ।जिस पर राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी सोंनभद्र से उक्त प्रकरण में आख्या मांगी गई है। शासनादेश के क्रम में राज्य मंत्री ने उप कोषागार दुद्धी को यथावत रखने की मांग को लेकर शासन त्वरित पत्राचार किया है।शिष्टमंडल में बार संघ अध्यक्ष कुलभुषण पांडेय , दिनेश अग्रहरी ,रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविंन्द्र जायसवाल , अरुणोदय जौहरी , मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal