
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) पड़ोसी राज्य एमपी और यूपी वार्डर गोभा ग्राम पंचायत के टोला बईरहवा, ननियागढ़, सहित यूपी के सिरसोती गाँव वाले वार्डर इलाके में छतीसगढ़ के जंगलों से भटक कर आई दर्जन भर हाथियों के झुंड ने शुक्रवार को जम कर तांडव मचाया। हाथियों के उत्पात से एमपी वन विभाग के मुंशी रामदरश की कुचल कर दर्द नाक मौत हो गई। बताया जाता है कि वन बिभाग के निर्देश पर वन कर्मी हाथियों को छतीसगढ़ की सीमा में भगा रहे थे कि इसी बीच गुस्साए एक हाथी ने मुंशी पर

हमला कर दिया जिससे उसकी देर शाम घटना स्थल पर ही दर्द नाक मौत हो गयी वन कर्मी के मौत की खबर लगते ही महकमे में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों के निर्देश पर लोगो को सावधानी बरतने की ध्वनीप्रचारक यंत्र से हिदायत दी जाने लगी। भटकी हाथियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मद्त से जंगलों में निगरानी रक्खी जा रही है। इसी

बीच गोभा गांव के एक किसान के बैल को भी एक हाथी के जद में लेलिया जिससे बैल की भी मौत हो गयी। ननियागढ़ , और बईरहवा सहित गोभा गांव में हाथियों के झुंड ने दर्जनों लोगों के खपरैल वाले घर, तीन सेड को भी तहस नहस कर दिया है।किसानों की

फसल अरहर , धान , मक्का , तिल्ली, उर्द, केला, आदि जो भी सामने दिखाई दिया सब के सब उजड़े चमन में तब्दील हो गए ।हाथियों के डर से ग्रामीण समूचे दिन घरों में दुबके रहे डर के मारे बच्चे दिन में स्कूल नही गए।लोग फोन पर वन बिभाग और जिला प्रशासन को पल पल की जानकारी देते रहे खबर
लिखे जाने तक गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है वन बिभाग के कर्मचारी हाथियों को छतीसगढ की सीमा में प्रवेश कराने के लिए रात दिन ढोल नगाड़े, से आवाज कर जगह जगह आग जला कर भगाने के लिए प्रयास में लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal