रेनसागर सोनभद्र।रेणुसागर पावर डिवीजन के श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा रेणुसागर प्रेक्षागृह परिसर स्थित शारदीय नवरात्र के अवसर पर दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर की अध्यक्षा इन्दु यादव के नेतृत्व में गरबा व डांडिया उत्सव का आयोजन रविवार की देर शाम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां दुर्गा की स्तुति प्रस्तुत कर किया गया। तत्पश्चात रेनुसागर पावर डिवीजन की महिला स्नातक अभियंताओ द्वारा मनोहारी डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर संध्या को यादगार बना दिया।
दिशिता महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा नवस्वरूप नवदुर्गा देवी के समक्ष गरबा व डांडिया नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा के सम्मान में आराधना करते हुए हाथ में दीपक लेकर देवी गीत पर थिरकते हुये शानदार प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में बैठे श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वही कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए कालोनी परिसर के बालिकाओं द्वारा डांडिया एवं वालीवुड के मिश्रण संगीत पर थिरकते हुए मनोहारी कला का प्रदर्शन कर दर्शको की वाहवाही लूटी। ओपेन डांडिया में स्नातक इंजीनियर एवं डिप्लोमा इंजीनियरों की जुगलबन्दी द्वारा किये गये डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को सराहना व डांडिया करने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में बतौर मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिविजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने दिशिता महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रेणुसागर परिवार में छिपी प्रतिभा सराहनीय है, दिशिता महिला मण्डल भविष्य में और भी सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव, महिला मंडल की सदस्यायें व सी एस सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, एस.बी.वर्मा, मयंक श्रीवास्तव,मनु अरोरा समीर आनन्दआदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दिशिता महिला मंडल की सचिव विभा सिंह एवं उप सचिव रितु हर्षवर्धन ने सयुक्त रूप से किया।