‘आपका इलाज आपके द्वार’ योजना के तहत दुद्धी के धनौरा गांव में 60 मरीज़ो का हुआ निशुल्क इलाज

समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में भारत सरकार व यूपी सरकार की संयुक्त पहल राष्ट्रीय सचल चिकित्सा ईकाई मेडिकल मोबाइल यूनिट के तहत आपका इलाज आपके द्वारा योजना के अंतर्गत धनौरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें धनौरा गांव में डॉ विनय श्रीवास्तव के गरीब असहाय व पिछड़े लोगों का कई बीमारियों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण भी किया गया। वही कुछ ग्रामीणों की खून की जांच भी की गई । आयोजित शिविर में सहयोग कर अपनी भूमिका को प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ बिक्की ने

बखूबी निभाया । शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से किया गया जो नियत 60 मरीजों का उपचार कर खत्म कर दिया गया। इस दौरान धनौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार , धर्मेंद्र सिंह , मदन तिवारी सहित अन्य लोग शिविर में मौजूद रहे ।

Translate »