गांधी के 150वी जयंती वर्ष के तहद ग्राम स्वराज्य सभा की क्षेत्रीय गोष्टी का आयोजन सम्पन्न

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

बनवासी सेवा आश्रम खैराही केंद्र परिसर में शनिवार को गांधी के 150वी जयंती वर्ष के तहद ग्राम स्वराज्य सभा की क्षेत्रीय गोष्टी का आयोजन किया गया । बा-बापू व बिनोबा के स्मृति में बनवासी सेवा आश्रम उनके विचारों को समाज तक पहुंचाने का काम किया। _गांधी विचारों व पर्यावरणप्रदूषण_ जैसी मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्र के सिगंरौली पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक दिनेश कुमार जायसव पर्यावरण प्रदूषण की समस्या व एन.जी.टी.के दिए आदेश कैसे लागू हो चर्चा किया। इसमें मिलकर हम सबको आगे बढ़ना होगा। शुभा बहन कहा हमें मजबूत बनने के संगठित होना होगा। इसके लिये प्रत्येक परिवार अपनी आमदनी के अनुसार कमसेकम एक रूप सर्वोदय पात्र बनाकर रोज इकट्ठा करे और उसे समाज के लिऐ आने जाने। व अन्य जगहो में खर्च कर सकते है। इस बात का सभी ने हाथ उठाकर सहमती जताया। सभा के अध्यक्ष पूर्व मझौली ग्राम प्रधान रामविचार ने अपने विचार में कहा हर ग्राम स्वराज सभा स्तर मजबूत संगठन तैयार हो और हर महीने बैठक कर चर्चा हो। अन्य वक्ताओं ने रामनारायण भाई, रामवृक्ष भाई, आदि ने अपने जीवन शैली बदलने व पर्यावरण बचाने के लिऐ अहिंसक लड़ने की बात कही। अन्त में सभी ने कहा गांधी विचार व जीवन शैली ही शाश्वत है। संचालन केन्द्र सचिव शिवनारायण भाई ने किया। देवनाथभाई

Translate »