रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के समूह महाप्रबंधक के रूप में प्रोन्नति के उपरांत रंजन कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया । निर्वतमान कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने शुक्रवार की सायं रंजन कुमार को रिहंद परियोजना की कमान सौपी । इसके पूर्व श्री रंजन कुमार रिहंद परियोजना में ही महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के पद पर रहते हुए अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा रिहंद परियोजना में सफलता के नए आयाम स्थापित कर चुके हैं । रंजन कुमार अपनी लगन एवं निष्ठा से एनटीपीसी रिहंद को ऊंचाइयों तक सफलता पूर्वक ले गए हैं ।
समूह महाप्रबंधक रंजन कुमार ने आरआईटी जमशेदपुर से सन 1981 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग करने के उपरांत एनटीपीसी में बतौर एक्जिक्यूटिव ट्रेनी जुड़े । रंजन कुमार एनटीपीसी की सिंगरौली परियोजना, फरक्का, सीसी-ईओसी एवं रिहंद परियोजना में विभिन्न पदों पर सेवाएँ दे चूकें हैं । रिहंद परियोजना में सीसी-ईओसी से अपर महाप्रबंधक के पद पर आए हुए श्री कुमार ने रिहंद परियोजना में ही पदोन्नति प्राप्त करके महाप्रबंधक बनने के उपरांत पुनः समूह महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति प्राप्त की हैं ।