— राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल योजना से अब 27 गांव में लग चुका है प्लांट
म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी /पंकज सिंह
फ्लोराइड प्रभावित गांव में फ्लोरोसिस से मुक्ति के प्रयास
फ्लोराईड प्रभावित दाक्षिणांचल के दुधी, म्योरपुर बभनी ब्लॉक के 35 गांवों में जल निगम राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल योजना के तहद सोलर आरओ प्लांट लगा है।इस योजना के तहद अब तक 27 गांव में ग्रामीणों को पानी मिलने लगा है जबकि 8 गांव में कार्य प्रगति पर है।जल निगम के अवर अभियंता जितेंद कुमार ने बताया कि खैराही ,कुशमाहा,गोविन्दपुर खाड़पाठर,बिना कहरौलिया,म रक परनी ,कुंडाडीह, गढ़िया ,चैनपुर,,धोरपा, कांचन समेत 27 फ्लोराईड प्रभावित गांव में काम पूरा हो गया है जबकि 8 गांव में काम चल रहा है,जल्द ही योजना पूरी कर ली जाएगी।श्री कुमार की माने तो सोलर आर ओ प्लांट से केवल फ्लोराईड की समस्या दूर होगी। मर्करी ,आर्सेनिक सीसा जैसे हैवी तत्व इस प्लांट से नही लिकल पाएंगे।जल निगम का दावा है कि ग्रामीण अंचलों के इन गाँव मे सबसे ज्यादा फ्लोराईड का प्रभाव है,इससे इस योजना से लाभ होगा और लोग दिव्यांग होने से बचेंगे।इस प्लांट से प्रतिदिन 10 हज़ार लीटर तक पानी उपलब्ध होगा।उन्होंने प्रभावित गांव के ग्रामीणों का आह्वान किया है कि लोग सोलर आर ओ प्लांट का पानी सेवन करे जिनके घर दूर है वे भी ले जाकर पानी पियें।तो फ्लोरोसिस की बीमारी से बच सकेंगे। बताया कि एक प्लांट की लागत लगभग 15 से 16 लाख रुपए आ रही है।इसे 5 साल बाद ग्राम पंचायतों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। और ग्राम पंचायतें इसकी देख रेख और मीडिया /अलमिना का खर्च वहन करेंगे।
ज्यादा प्रभावित गांव भी रह गए वंचित
म्योरपुर ब्लॉक के किरवानी,रासपहरी,गढ़िया के बिच्छी ,पिपरहर,लौबन्ध, मकरा के गाड़ा , पडरी,जरहा, नेमना समेत दर्जनों गांव अब भी फ्लोराईड से प्रभावित है लेकिन जल निगम ने इन गाँव को योजना में शामिल नही किया ।ग्राम प्रधान शिव प्रसाद,राम दयाल ,प्रेमचंद यादव, करोड़ पतिया देवी का कहना है कि इन गांव में फ्लोराईड की मात्रा ज्यादा है फिर भी शुद्ध पानी से वंचित करना जिला प्रशासन की अनदेखी है मांग उठाई की उपरोक्त गांव को इस योजना में शामिल किया जाए।जल निगम के अवर अभियंता जितेंद कुमार का कहना है कि जांच में इन गांव में भी फ्लोराईड मानक से ज्यादा है।