बीजपुर (सोनभद्र)। 02 अक्टूबर। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में कल्याण केंद्र परिसर में स्थित गांधी पार्क में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ गांधी जी की जयंती समारोह। समारोह मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक रिहंद ए के मुखर्जी ने अन्य सहतिथियों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। अगली कड़ी में उपस्थित परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रांत नागरिकों ने भी बारी – बारी से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा पेश किए गए हिंदी – अंग्रेजी में भाषण व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि – भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि हम सभी को गांधी जी द्वारा बताए हुए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए । क्योकि उनके द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, निर्भयता, सत्याग्रह तथा स्वच्छता आदि विभिन्न दार्शनिक मार्ग आज भी प्रासंगिक हैं। उनके बताए हुए मार्ग पर हम सब चलकर समाज एवं देश की उन्नति करने में कामयाब हो सकते हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विभिन्न स्कूली बच्चों व उनके साथ वाद्य यंत्रों पर साथ देने वाले कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया। इसके पूर्व महाप्रवंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रंजन कुमार ने अपने भाषण में महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेकर जीवन पथ पर आगे बढ़ने हेतु उपस्थित जनसमुदाय को आगाह किया।
कार्यक्रम में आगन्तुकों का स्वागत एवं संचालन योगेंद्र कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकों में जी सी चौकसे व ए के चटोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति, ई नंद किशोर, के सी त्रिपाठी, के सी सिंघाराय आदि के साथ -साथ कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव कमल कांत तथा विभिन्न यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।