भूमि विवाद का मामला गोठानी में भी गरमाया

— भू माफियाओं ने साजिश के तहत 1/3की जगह करा दिया 1/5 का हिस्सा।

— मूल खातेदार उदयराज बाबा ने शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

गुरमा सोनभद्र चोपन विकास खण्ड के अति पिछड़ा पक्ष्चिमी क्षेत्र अगोरी गोठानी में मूल खातेदार उदयराज गिरी बाबा के 30 विगहे भूमि पर 2008 में ही भू माफियों की निगाहें लग गयी थी ।जो साजिश के तहत 2011में सर्वे के दौरान लेखपाल से मिल कर 1/3 के मूल हिस्सेदार को 1/5 के हिस्सा में बंटवा कर बैंक से लोन लेकर सभी भूमि को बंधक बनवा दिया।
उक्त सम्बन्ध में मूल खातेदार उदयराज गिरी बाबा ने बताया कि मेरे दादा भज्जू के मात्र तीन लड़के थे जो दो भाई अविवाहित थे। लेकिन भू माफियाओं ने साजिश के तहत एक अन्य जाति की लड़की को भाई का वारिस बना कर भूमि का हिस्सादार बना दिया।जो प़ार्थीय व्दारा आपत्ति डालने के पश्चात भी धन बल के आगे मूल खातेदार की सुनवाई नहीं की गई।धन बल के आगे प़शासन भी नक मस्तक हो गयी ।
सन् 2011से ही पिड़ित परिवार सम्बन्धित

अधिकारियों के यहां फरियाद की गुहार लगाते लगाते थक हार मायुस हो गया था।योगी सरकार आने के बाद गरीब परिवार एक बार पुनः फरियाद की आश लगाकर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Translate »