बबलू सिंह हत्याकांड मे स्थानीय लोग हो सकते है शामिल-प्रभाकर चौधरी-पुलिस अधीक्षक

जिलाधिकारी ने कहा के जो यह घटना हुई उसकी भरपाई नही होगी।कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की जा रही ही।परिजनों को कुछ शासन स्तर से सहयोग देने की बात कही

जल्द ही होगा हत्याकांड का खुलासा-प्रभाकर चौधरी पुलिस अधीक्षक

आब तक कुछ लोगों को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है

सीसीटीवी फुटेज से कुछ एविडेंस मिला जिससे सूटरो का पता लगाया जाएगा-प्रभाकर चौधरी -पुलिस अधीक्षक
रेणुकूट(सोनभद्र)।बबलू सिंह हत्याकांड मे जिलाधिकारी ने कहा के जो यह घटना हुई उसकी भरपाई नही होगी।कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की जा रही ही।परिजनों को कुछ शासन स्तर से सहयोग देने की बात कही।कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की जा रही ही।परिजनों को कुछ शासन स्तर से सहयोग देने की बात भी कही इतना ही नही यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन से भी चूक हुई है उसकी जांच की जाएगी।पुलिस आधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोग हो सकते है शामिल।जी हा ये बाते आज पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।।आपको बताते चले के चेयरमैन शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।जिसके बाद बबलू सिंह समर्थक उग्र हो गये।और चक्काजाम कर दिया था।कल देर रात से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेणुकूट कैंप किये हुये थे।
आज प्रेस कांफ्रेस कर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया के बबलू सिंह हत्याकांड मे परिजन के तहरीर पर आइपीसी की धारा 147,148, 149,302,506,120 B के तहत पांच नामजद और 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया।7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।जिसमे पूर्व रेणुकूट चेयरमैन अनिल सिंह,जमुना सिंह,राकेश सिंह,बृजेश सिंह,राकेश मौर्या सहित 2 अज्ञात शामिल है।जिसमें अनिल सिंह ,जउन्होने बताया के शूटरो को पकड़ने के लिये दबिश दी जा रही है।पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।कुछ लोगो को पूछताछ के लिये बैठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया के बबलू सिंह के परिवारजनो से भी जानकारी हासिल की गयी है।प्रथम दृष्टया जाच मे ये बात सामने आयी है के गोली चलाने वाले स्थानीय नही थे बाहरी थे।शूटरो के पीछे निश्चित तौर पे रेणुकूट के स्थानीय लोग शामिल हो सकते है जिसने इस हत्या को कराया है।शीघ्र ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा।इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है।फुटेज से कुछ एविडेंस मिला है उसके आधार पर पहचान कराया जा रहा है। रात मे ही नाकेबंदी कर दी गयी थी। हत्याकांड पुरे प्लानिंग के तहत हुआ है।पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया के पूर्व मे दोनो पक्षो मे मारपीट भी हुआ था।इस पर भी जाच किया जा रहा है।हत्याकांड का खुलासा करने के लिये 3 टीम का गठन किया गया है।जो भी इस हत्याकांड मे दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जायेगा।
आपको बतादे कि बीती रात कुछ बदमाशों ने बाइक से उतरकर सीने में गोलियां तड़तड़ा दी, जिसे नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोंगो ने हिंडाल्को अस्पताल ले गए जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जो आपरेशन के दौरान बीती रात करीब 3 बजे के आस पास शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गई। जिसे सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Translate »