जय ज्योति इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई गांधी जी की 150 वीं जयंती!

गुरमा, सोनभद्र।(मोहन कुमार)जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर सर्वप्रथम बच्चों ने डांडी मार्च के साथ प्रभातफेरी निकाली और स्वच्छता अभियान रैली भी निकाली और मार्ग पर साफ़-सफ़ाई भी की।प्रभातफेरी के उपरांत विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य श्री द्विजेंद्रनाथ मिश्र एवं अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।ज्योति,मनीषा,पीहू और पूजा पांडेय ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘ रघुपति राघव राजा राम ….. ‘का समवेत गायन किया।

वैभव चन्द्र मिश्र और ज्योति यादव ने गांधी जी के व्यक्तित्व और दर्शन पर भाषण प्रस्तुत किया। भाषण के उपरांत ‘ वैष्णव जन ते तेने कहिये…..’भजन का समवेत गायन हुआ।’इक्कीसवीं सदी में महात्मा गांधी के दर्शन की प्रासंगिकता’ विषय पर सन्त कुमार जी ने सारगर्भित भाषण दिया। ख़ुशबू यादव ने शास्त्री जी के विलक्षण व्यक्तित्व पर भाषण प्रस्तुत किया। देवेन्द्र धर दूबे आनंद कुमार पाठक,अजीत कुमार,नवनीत पाठक और रविशंकर तिवारी ने गांधी जी की शिक्षाओं पर आधारित ” बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो ” पर जीवन्त एकांकी प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य जी ने अपने प्रेरक सम्बोधन में सभी को गांधी जी के जीवन- दर्शन और शास्त्री जी की सादगी और सरलता को अपने जीवन में उतारने को कहा तथा भाषण-प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षकगण सर्व श्री अरविंद कुमार राय,कौशिक गुप्ता,डी एन मिश्र, जी के मिश्र, के ए प्रताप,बी एन मिश्र,श्यामराज,श्रीविकास तिवारी,सौरभ श्रीवास्तव, ऋषभ अग्रवाल सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।समारोह का संचालन कक्षा 12 की छात्रा पीहू मिश्रा ने किया।

Translate »