—– रेनुकूट चेयरमैन बबलू की सिंह की हत्या को लेकर नगर के प्रबुद्ध लोगों ने दो मिनट का मौन रख व्यक्त की शोक संवेदना।
—- हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की किया मांग ।
समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। स्थानीय क़स्बे के संकट मोचन मंदिर प्रांगण में रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू की सिंह की हत्या को लेकर आज प्रातः 9 बजे शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रबुद्ध लोगों ने उनकी असामायिक हत्या को लेकर गहरी संवेदना वयक्त की।सभा को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रहरी ने कहा कि इस प्रकार कल रात्रि लोकप्रिय रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सिंह को नकाबपोश हमलावरों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वे अपने घर के नीचे बैठे थे यह बहुत ही गंभीर मामला है। एक साल के दौरान दो नगर पंचायत की लगातर हुई हत्या से क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग डरा सहमा है।इसमें प्रशासन को सूचना तंत्र और तेज करने की जरूरत है।जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगे।उन्होंने बबलू सिंह के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।इसके उपरांत नंदलाल अग्रहरी व राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि बबलू सिंह बहुत सरल स्वभावी व मृदुभाषी थे ,कल की हृदयविदारक घटना सबको दहला कर रख दिया है।इसके साथ ही सूरज उपाध्याय व अन्य दो लोगों के असामायिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख सभी के मृत आत्मा के शांति के लिए कामना की साथ ही इस दुख की घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार को असीम साहस देने की कामना की।इस मौके पर देव नारायण जायसवाल , कमल कानू , व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षयेबर नाथ , दिनेश आढ़ती ,सूरेन्द्र गुप्ता,डॉ गौरव ,कन्हैया अग्रहरी ,प्रेमचंद्र यादव ,अरुणोदय जौहरी के साथ काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहें।