समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी।आज तहसील दिवस के अवसर पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उपकोषागार दुद्धी में बड़े व छोटे स्टाम्पों की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा वादकारी तथा जनहित में उपकोषागार दुद्धी को न हटाये जाने के संदर्भ में सोनभद्र जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापत सौपते हुए बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने कहा कि तहसील मुख्यालय दुद्धी स्थित उप कोषागार में वादकारियों तथा स्टाम्प वेंडरों को कई बड़े व छोटे स्टाम्पों की पर्याप्त उपलब्धता न होने की वजह से वादकारियों /स्टाम्प बेंडरो को अधिक धन खर्च करके करीब 80 से 85 किमी दूर स्थित जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज से स्टाम्प लाना पड़ता है जिससे अधिवक्ताओ को काफी दुःख, क्षोभ व निराशा है ।
उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ताओं को जानकारी मिली है कि स्टाम्प की पर्याप्त बिक्री न होने का आधार बनाकर शासन / जिला प्रशासन इसे हटाने की योजना बना रही है । इस बावत जब अधिवक्ताओं को जानकारी मिली तो अधिवक्ताओं सहित जनता , वादकारियों व अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है । अधिवक्ताओं ने ज्ञापत सौपते हुए मांग की है कि जनहित / वादकारिहित में उप कोषागार दुद्धी में स्टाम्पों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसे अन्यत्र न हटाये जाने की मांग की है। इस दौरान राजेन्द्र श्रीवास्तव , रामदुलारे गुप्त , आन्नद कुमार गुप्ता , जितेंद्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार जायसवाल , सत्यप्रकाश यादव , कृष्णदेव , सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।