मर्यादा पुरूषोत्तम राम के पदचिन्हों पर चलने का मार्ग ही सत्य है-सुरेन्द्र अग्रहरि

समर जायसवाल दुद्धी –
(दुद्धी)सोनभद्र-दुद्धी तहसील मुख्यालय से सुदूर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित गोहड़ा ग्राम पंचायत में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में दुर्गा पूजा व पर्दे पर दिखाए जाने वाले रामायण का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस मार्ग का अनुसरण किया था ,उनके बताए रास्ते पर चल कर मनुष्य सच्चा गृहस्थी होते हुए भी मोक्ष को प्राप्त कर सकता है ।

आज समाज में कई प्रकार की बुराइया जन्म ले रही हैं जिसको दूर करने का दायित्व भी हमलोगों का ही है।यदि हम अपनी जिम्मेदारी भुल गए तो समाज पतन की ओर जायेगा।इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझे और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए इच्छा शक्ति को पैदा कर उसको दूर करे ,तभी समाज आगे बढ़ेगा।असत्य पर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय हो।यही हिन्दू धर्म कहता है। उसके पूर्व माँ दुर्गा जी के पूजा के निमित्त कलश पूजन किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह खरवार ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता गेना घसिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल महामंत्री सुभेष मौर्या,, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दुद्धी सुमित सोनी ,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कामता प्रसाद घसिया, देवी दयाल, काशी नाथ पनिका, सहित पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।।

Translate »