समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी-सोनभद्र। श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में आज देर शाम श्रीरामलीला कमेटी,दुर्गा पूजा समिति व जे बी ए एस की आकस्मिक व अति आवश्यक बैठक श्री संकट मोचन मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र जाय०ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्गा पूजा विकास क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष देवेश मोहन ने कहा कि धार्मिक कार्य करने वाली सभी समितियों का दायित्व है कि धार्मिक कार्य को योजना के अनुसार सम्पन्न कराई जाये। जो भी निर्णय हो उस पर सभी की सहमति भी हो तथा सभी के द्वारा उसका अनुपालन भी किया जाये। इस बात का सभी सदस्यों ने समर्थन कर सहमति भी दिया।बैठक में नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।
सभी दुर्गा पूजा समितियों द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन से आखिरी दिन तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व नवरात्रि, दशहरा व पूजा भव्यता से मनाने को लेकर कुछ विशेष बिंदुओं पर अपना सुझाव रखते हुये उसे मान्य किया।
इस दौरान रामलीला कमेटी के महामंत्री आलोक अग्रहरि,रूपेश जौहरी अध्यक्ष,रवि जाय० महामंत्री दुर्गा पूजा संकट मोचन,अनूप डायमंड अध्यक्ष, भोलू जायसवाल महामंत्री,पीयूष, प्रेमनारायण मोनू सिंह अध्यक्ष, सुजीत जाय०महामंत्री दुर्गा पूजा पंचदेव मन्दिर, सुजीत अग्रहरि अध्यक्ष दुर्गा पूजा समिति रामनगर,सत्यप्रकाश अध्यक्ष, सुनील गुप्ता महामंत्री दुर्गा पूजा पिपरडीह,मनोज पटेल अध्यक्ष दुर्गा पूजा बीडर, दिग्गज जौहरी उपस्थित रहे।