सोनभद्र।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशनुसार वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक, निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों की तैयारी सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में 11 सितम्बर, 2019 में आंशिक संशोधन करते हुए अपर पदाभिहित अधिकाररी नियुक्त गये गये हैं, जो प्रत्येक कार्य दिवस पर दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करेंगें। उन्होंने बताया मतदान केन्द्रमतदेय स्थल का नामसम्मिलित क्षेत्रपदाभिहित अधिकारी का पदनामपूर्व में नियुक्त अपर पदाभिहित अधिकारी का पदनाम संशोधित अपर पदाभिहित अधिकारी का पदनामआवंटित पिन नम्बर1234567156इं0का0 ओबरा, प्रथम पार्श्वनगर पंचायत क्षेत्र ओबरा आंशिकखण्ड विकास अधिकारी, नगवॉंखण्ड शिक्षाधिकारी, नगवॉडा0 प्रमोद कुमार, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, ओबरा, 9415820499इं0का0 ओबरा, द्वितीय पार्श्वनगर पंचायत क्षेत्र ओबरा आंशिक157-अइं0का0 ओबरा, मध्य पार्श्वनगर पंचायत क्षेत्र ओबरा आंशिक162रा0इं0का0 पिपरीनगर पंचायत क्षेत्र पिपरीउप जिलाधिकारी, दुद्धीखण्ड शिक्षाधिकारी, चोपनश्री बुलबुल मिश्र, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज पिपरी, 945163410165प्रा0पा0 बीनाविकास खण्ड क्षेत्र म्योरपुर के रेणुनदी के दक्षिणी ओर के खडि़या, बीना, शक्तिनगर परियोजना क्षेत्रतहसीलदार, दुद्धी, खण्ड शिक्षाधिकारी, दुद्धी श्री विवेकानन्द मिश्रा, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज, अनपरा, 9451636304तभा 12उक्तानुसार नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/अपर पदाभिहित अधिकारी वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अर्ह मतदाताओं (अर्हता दिनांक 1-11-2019 से 03 वर्ष पूर्व के) स्नातकों के आवेदन प्रारूप-18 में तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गत 06 वर्षों में 03 वर्ष शिक्षक रहे हो, का आवेदन प्रारूप-19 पर प्राप्त करेगें। प्राप्त आवेदनों के साथ निवास, मतदाता पहचान पत्र तथा डिग्री की जांच कराकर उनका सत्यापन करेगें एवं वर्णानुक्रम में सूची हिन्दी एवं अंग्रेजी में तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय, सोनभद्र को उपलब्ध करायेगें। बल्क में राजनैतिक दलों, बूथ लेवल एजेण्ट अथवा आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें। लेकिन किसी संस्था के प्रमुख द्वारा अपने स्टाफ के आवेदन पत्र एक साथ भेजे जा सकते है। इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति एक ही पते पर रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों के आवेदन पत्र मूल से सत्यापित कराने के बाद प्रस्तुत कर सकता है।बूथ लेवल अधिकारियों की सेवाओं का उपयोग मतदाताओं की प्रतिविष्टियों तथा उनके सामान्य निवास की जांच के लिए किया जायेगा। आयोग द्वारा वाराणसी खण्ड स्नातक तथा शिक्षक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के तैयारी/पुनरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक 01 अक्टूबर, 2019 से जारी कर दिया गया है।