दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी कालीन प्रदर्शनी का भव्य समापन

सोनभद्र।आज वृहस्पतिवार को उद्यम समागम एवं ओ डी ओ पी कालीन प्रदर्शनी का सफल समापन क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी उद्यमियों को एक छत के नीचे लाना था ।

इस कार्यक्रम मे भारतीय विकाश सोनान्चल उत्थान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, आनन्द, महेश ,श्रृंगी जी का सराहनीय सहयोग रहा ।आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्यमियों को उपयुक्त उद्योग लोकेंद्र द्वारा उनके स्टाल पर जाकर प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया गया ।

कार्यक्रम मे आज परियोजना निदेशक नेडा , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड , नेबकान ,वाडिज्य कर , हथकरघा विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे । जिन्होने उपस्थित उद्यमियों को अपने – अपने विभाग के योजनाओं के बारे मे जानकारी दी । एम एस एम ई वाराणसी से आए हुए सह निदेशक वी के राणा द्वारा उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए लोगो को भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया ।संपूर्ण कार्यक्रम का पूरे जोस के साथ संचालन उत्तर प्रदेश कौशल विकाश मिशन के एम आई एस मैनेजर देवराज नारायण ने किया । कार्यक्रम को दो दिनो तक गुणवत्ता पूर्ण सफल संचालन मे जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक अजीत कुमार , अशोक , राजेश ने अथक प्रयास किए ।

आज ही विश्वकर्मा सम्मान योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया ।कार्यक्रम मे जनपद के उद्यमी लोचन , बृजेश , पंकज , अरविंद , अनीता , सरिता समेत अनेकों लोग मौजूद थे ।

Translate »