घोरावल में लेखपालों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर घोरावल तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन और कार्य का बहिष्कार किया।

इस अवसर पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कन्नौज के डीएम व पुलिस की लापरवाही के चलते कन्नौज जिला में अधिवक्ताओं ने लेखपालों के साथ मारपीट व महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया।लेखपालों को बंधक बनाया गया और उल्टे लेखपालों पर ही एफआईआर दर्ज कर दिया गया।लेखपालों के विरोध के बाद अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई।दोषियों की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रहे लेखपालों पर पुनः अधिवक्ताओं ने हमला कर दिया, जिसमें कई को गंभीर चोटें आईं।
उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द न होने, हमलावर वकीलों का लाइसेंस रद्द न होने, लेखपालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त न होने व डीएम कन्नौज का ट्रांसफर न होने की स्थिति में यह धरना प्रदर्शन 27 सितंबर तक चलेगा।यदि कार्यवाही नही हुई तो 27 सितंबर को लेखपालों की प्रदेशस्तरीय बैठक में कठोर निर्णय लिया जाएगा।इस मौके पर नागेंद्र पाठक, विजयशंकर शुक्ला, सुरेंद्र गुप्ता, जगदीश दूबे,मकबूल अहमद,अजय श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, सरजू यादव,अमित कुमार शुक्ला, अजय विक्रम, सोनालिका, अनीता चौबे मौजूद रहे।

Translate »