विधायक ने दो गांवों में सी सी रोड निर्माण के लिए किया उद्घाटन

समर जायसवाल

दुद्धी -दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने आज बृहस्पतिवार को दोपहर में ब्लॉक क्षेत्र के दुम्हान और रजखड़ ग़ांव के कठिन व कीचड़ युक्त रास्ते को ग़ांव के ग्रामीण वासियों को चलने हेतु सुगम रास्ता बनाने का निर्णय लिया था ।जिसके क्रम में आज विधायक ने 9 लाख 95 हजार की लागत से दुम्हान व रजखड़ ग़ांव में दो दो सौ मिटर की लम्बी सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक ने विधिवत भूमि पूजन व नारियल

फोड़ कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया ।दोनों निर्माण कार्य पूर्वांचल विकास निधि से कराए जाएंगे ।विधायक ने ग़ांव के ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा की ग़ांव के विकास कार्य के लिए सदैव तत्पर पर है ,ग़ांव में सिंचाई शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सड़क विद्युत आदि कार्यो के लिए हमेशा से ग़ांव के विकास कार्य हमारे जेहन में है ,ग़ांव के विकास के लिए किसी प्रकार की धन की कमी आड़े हाथों आने नहीं दिया जायेगा ।उन्होंने कहा कि ग़ांव के किसान ग्रामीण आदि खुशहाल रहेगे तो देश के साथ जिला व ग़ांव भी खुशहाल रहेगा ।उन्होंने ग़ांव के ग्रामीणों से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग़ांव के विकास और ग़ांव में बेहतर सुविधाओं के लिए सरकार ने कई

कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ।उन्होंने ग़ांव के ग्रामीणों से कहा है कि सम्बन्धित विभाग में जाकर योजनाओं की जानकारी कर योजनाओं का ज्यादे से ज्यादे लाभ उठाएं । कहा कि बेहतर स्वास्थ्य इलाज के लिए सरकार ने गरीबों आदिवासियों के हित में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है गोल्डन कार्ड प्राप्त लोग अपना बेहतर इलाज करा सकते है जिन ग्रामीणों के पास अभीतक इलाज हेतु गोल्डन कार्ड नहीं बने है गोल्डन कार्ड से वंचित लोग स्वास्थ्य विभाग में जाकर अपना कार्ड बनवा लें इसमें हर गरीब तबके के व्यक्ति के लिए 5 लाख तक के गम्भीर बीमारियों का इलाज बड़े से बड़े अस्पतालों में कराया जा सकता है।इसके अलावा शासन के कई योजना है उसका भी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं ।इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा,मानसिंह,कासिम हुसैन,डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, बंशीधर ,गुलाब सिंह,चतुर सिंह,राम मनोहर ,गोपाल प्रसाद,हरमणि, विंध्यांचल प्रसाद,राम चन्द्र,राजू कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।

Translate »