बभनी मे नियमों से परे डग्गामार वाहनों पर लादी जा रही है सवारियां

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

धड़ल्ले से चल रहे अवैध दर्जनो डग्गामार वाहन।

बभनी। क्षेत्र में डग्गामार वाहनों पर जिस तरीके से बाढ़ आई हुई है और उसके बावजूद भी किसी भी प्रकार से डग्गामार वाहन किसी सावधानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं
बल्कि मनमाने तरीके से बभनी से परसाटोला होते मचबंन्धवा तेन्दुवल दर्जनो वाहनों का संचालन किया जा रहा है। और इसके पीछे जिम्मेदारो की मिलीभगत बताई जा रही है ।बभनी क्षेत्र में यह व्यवस्था हो गई है जिसको जितना मर्जी आता है वह उतनी सवारियां डग्गामार वाहन लाद लेते है।

जबकि इसके बावजूद नियम कुछ और बताते हैं कि सवारी मैजिको मे 6 सवारियां बठाने का ही नियम होता है लेकिन उसके बावजूद भी मनमाने तरीके से सवारियां सेट की जाती हैं और उनको यहां तक कि डग्गामार वाहनो मे अन्दर ठुस ठुस कर भरने के बाद उपर छतो पर दर्जनो सवारीयां, पिछे दर्जनो लटका कर खड़ा भी किया जाता है। लेकिन किसी भी प्रकार से कोई सावधानी नहीं रखी जाती है।
यहां तक कि चल रहे वाहनो का टैक्सी परमिट भी नही है। माल वाहन गाडिया संचालक सवारियां लाद रहे हैं और यही उतारने में भी करते हैं जो खड़ी सवारियां होती हैं वह खड़े खड़े ही उतर जाती हैं यानी कि रोकना भी मुनासिब नहीं समझते यह रोड नियमों के विपरीत कहा जा सकता है
इस बात की आजादी उनको आखिर कहां से मिली है? यह लोगो के समझ से परे है।

Translate »