एडीएम ने छः अवांछनीय तत्व के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर किया

सोनभद्र/दिनांक 25 सितम्बर, 2019।अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के छः अवांछनीय तत्व के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दुद्धी-थाना क्षेत्र के रजखड़ निवासी अखिलेश पुत्र तप्पा सिंह, दुद्धी-थाना क्षेत्र के रजखड़ निवासी शैलेश पुत्र तप्पा सिंह, दुद्धी-थाना क्षेत्र के रजखड़ निवासी आनन्द कुमार पुत्र रामनरायण, दुद्धी-थाना क्षेत्र के रजखड़ निवासी विजय कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मन, बीजपुर-थाना क्षेत्र के मैनहवा टोला़ निवासी सुशीलराम पुत्र पन्नेलाल तथा थाना-पिपरी क्षेत्र के वार्ड नं0-10-तुर्रा निवासी डिम्पल तिवारी पुत्र रामचन्दर तिवारी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।

Translate »