एसआईटी का जिम्मेदारी एटीएस के एडीजी संजीव शमी को दिया गया है।

भोपाल ।स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का चीफ 24 घंटे से पहले ही राज्य सरकार ने बदल दिया। यह जिम्मा अब सख्त छवि वाले एटीएस के एडीजी संजीव शमी को दिया गया है। इसके साथ ही टीम में भी बदलाव हुआ है। सोमवार को बनी एसआईटी का चीफ आईजी डी. श्रीनिवास वर्मा को बनाया गया था, लेकिन मंगलवार की दोपहर वर्मा को हटाकर शमी को नया चीफ बनाए जाने के आदेश जारी हो गए।

इस बदलाव के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि आईजी वर्मा ने ही इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें इस जिम्मेदारी से दूर रखा जाए। हालांकि वर्मा ने इससंबंध में ज्यादा कुछ कहने से मना करतेहुए सिर्फ इतना कहा कि न मैंने एसआईटी प्रमुख बनने के लिए आवेदन किया था और न ही हटने के लिए। बहरहाल, एसआईटी कथित तौर पर राजनेताओं, मंत्रियों के साथ प्रभावशाली आईएएस व आईपीएस अफसरों के आपत्तिजनक वीडियो और ब्लैकमेलिंग की पड़ताल करेगी।

Translate »