एनजीटी की ओवरसाईट कमेटी ने खुले ट्रेलरो से कोयला परिवहन पर लगाई रोक, दो मास की दी मियाद।

सिंगरौली-औडी-डिबुलगंज(एनएच-75) के निर्माण व प्रस्तावित औडी-शक्तिनगर मार्ग पर पटरियो व सर्विस लेन तथा संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज मे स्वास्थ्य सेवाओ के बेहतरी हेतु जिलाधिकारी-सोनभद्र को ओवरसाईट कमेटी ने जारी किये निर्देश।

एनजीटी द्वारा गठित ओवरसाईट कमेटी की नौ सितम्बर को हुई बैठक के पश्चात चैयरमैन, ओवरसाईट कमेटी की ओर से दिये गये निर्देशो व आदेशो के बाबत् जारी कार्यवृत्त सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो व प्रतिष्ठानो को जारी कर दिये गये है।ओवरसाईट कमेटी द्वारा कोयले के सडक मार्ग से अभिवहन मे होने वाले प्रदुषण व दुर्घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये इन पर लगाम लगाने हेतु सख्त रुख अख्तियार किया है व सभी कोयला परियोजनाओ तथा ताप विद्युत गृहो को सडक मार्ग से कोयला के अभिवहन मे बन्द ट्रेलर व मालवाहक जिनके डालो के उपर स्टील प्लेट की चादर लगी हो व पुर्णतः कवर हो से हीअभिवहन किये जाने के निर्देश जारी किये है व उसके लिये दो मास की समय सीमा निर्धारित की है जिसके पश्चात बन्द गाडियो से ही कोयला परिवहन की अनुमति होगी। उक्त निर्देश पर अमल होता है तो नवम्बर से बन्द गाडियो से ही कोयले का ढुलान सम्भव होगा। बैठक के दरम्यान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने क्रिटिकली प्रदुषण प्रभावित क्षेत्रो परासी, गरबन्धा, ककरी, रेहटा, घरसडी, खडिया, चिल्काटांड समेत अन्य गांवो मे शुध्द पेयजल आपुर्ति हेतु पाईप लाईन आधारित पेयजल परियोजनाओ लगाये जाने के एनजीटी के आदेशो का हवाला दिया जिस पर जिलाधिकारी-सोनभद्र ने इन सारे क्षेत्रो को सम्मिलित करते हुये भागीरथी योजना के तहत् लगभग 2800 करोड की पाईप लाईन आधारित पेयजल परियोजना को स्थापना को शासन स्तर पर स्वीकृति मिलने का हवाला देते हुये बताया कि गम्भीर प्रदुषण प्रभावित क्षेत्रो मे शुध्द पेयजल आपुर्ति की जायेगी जिसका निर्माण जनवरी, 2020 से प्रारम्भ हो जायेगा। औडी-शक्तिनगर सडक निर्माण के मुद्दे पर डी.एफ.ओ रेनुकुट व पीडब्ल्युडी की ओर से यह बताया गया कि वन विभाग की अडचने दुर हो गई है शासन स्तर पर वन भूमि के बाबत् स्वीकृति मिल गई है अगले पन्द्रह दिन मे सडक निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा। पंकज मिश्रा ने औडी-शक्तिनगर मार्ग के फोरलेन के साथ साथ सडक की पटरियो को इंटरलाकिंग किये जाने व सर्विस लेन व सिंगरौली मे निर्माणाधीन एनएच-75 को शिघ्रता-शिघ्र पुर्ण किये जाने की मांग दुहराई जिस पर जिलाधिकारी-सोनभद्र को सडक की पटरियो को इंटरलाकिंग किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गये है साथ ही साथ सिंगरौली-औडी-डिबुलगंज मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग है व भारत सरकार के अधीन है के निर्माण की मांग पर ओवर साईट कमेटी ने जिलाधिकारी सोनभद्र को एनजीटी के आदेशो के क्रम मे उक्त सडक के निर्माण हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखने का निर्देश जारी किया है। जनपदः-सिंगरौली मे निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग को तत्काल पुर्ण किये जाने हेतु जिलाधिकारी-सिंगरौली को निर्देशित किया है।गम्भीर प्रदुषण प्रभावित क्षेत्रो मे स्वास्थ सेवाओ की बदहाली का मुद्दा श्री मिश्रा द्वारा उठाते हुये जिला संयुक्त चिकित्सालय , डिबुलगंज को सुपर स्पेश्लिटी हास्पिटल मे तब्दील किये जाने व विषाक्त तत्वो की जांच हेतु टाक्सिलाजिकल लैब की स्थापना की मांग की गयी जिसके बाबत् जिलाधिकारी-सोनभद्र द्वारा बताया गया कि उक्त अस्पताल को अपग्रेड किये जाने के सारे प्रयास किये जा रहे है व विशेषग्य डाक्टरो को पदस्थापित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है पर विशेषग्य डाक्टर इस अस्पताल मे ज्वाईन नही करना चाहते जिसके बाबत् कमेटी ने जिलाधिकारी-सोनभद्र व उत्तर प्रदेश सरकार को और गम्भीर प्रयास करने तथा स्वास्थ्य सेवाओ की बहाली के निर्देश जारी किये है।

Translate »