
मध्य्प्रदेश।मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
मामला आंध्र प्रदेश राज्य के नेल्लोर जिले के दगडार्थी थाने का है।जंहा पर इस मामले को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसका अपराध क्रमांक 15 /2019 है। इस प्रकरण में धारा 395,363,342,323 IPC लगाई गई थी। जिसमे 5 करोड़ के मोबाइल की लूट हुई थी ।
हम आपको बता देकी उक्त मामले में अपराध के अज्ञात आरोपी कंजरों को गिरफ्तार करवाने तथा लूटे गए माल को जब्त करवाने में दबंग थाना प्रभारी सुसनेर योगेंद्र सिंह सिसोदिया का विशेष योगदान रहा।जिसके चलते आंध्रप्रदेश के जिला नेल्लोर के पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी द्वारा प्रशंसा पत्र योगेंद्र सिंह सिसोदिया को प्रेषित किया गया । उक्त प्रशंसा पत्र को आज जिला आगर मालवा पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने द्वारा सुसनेर टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया को प्रदान किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal