मधुपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरे होने के उपलब्ध में जन सेवा मसीही हॉस्पिटल बहू अरा बगला द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ।
यह रैली हॉस्पिटल से होते हुए गांव का भ्रमण की और लोगो को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में बताया। डॉ विजेंद्र चक्रवर्ती ने रैली के दौरान बताया कि गरीबों के हित में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना काफी हितकारी है इसके माध्यम से आम आदमी भी अच्छे हॉस्पिटल में अपना समुचित इलाज करवा रहा है और इसका अतिरिक्त भार भी किसी पर नहीं पड़ता है । जनसेवा मसीही हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज जारी है और कुछ मरीज इस योजना का लाभ भी उठा चुके हैं । रैली में हॉस्पिटल संयोजक डॉ विजेंद्र चक्रवर्ती, आरोग्य मित्र आगमन कुमार, आर पी प्रजापति सहित समस्त स्टाफ व आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal