डीएम ने स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान की तैयारियों की बैठक ली दिया निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 23 सितम्बर, 2019।हकीकत में सफाई बेहतर कार्य है। प्रधान मंत्री के ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान को सार्थक रूप देने के लिए आगामी 02 अक्टूबर,2019 को टीम भावना से तैयार होकर साफ-सफाई का अलख जगाने के लिए श्रमदान करके सफाई के पहल को अमल में लायें। 11 सितम्बर, 2019 से शुरू और 27 अक्टूबर, 2019 तक चलने वाली ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान को सफल बनाने के लिए जज्बे के साथ अपने आस-पास की सफाई के साथ ही सामुदायिक सफाई के लिए आगे आयें। सोनभद्र जिले में आयोजित होने वाली विशेष श्रमदान दिवस 02 अक्टूबर, 2019 को जनान्दोलन का रूप देने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उक्त आह्वान जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने 11 सितम्बर से शुरू होकर 27 अक्टूबर,2019 तक चलने वाली ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान की तैयारियों के सिलसिले में सम्बन्धितों से किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 01 अक्टूबर तक कार्यक्रम की तैयारी व जागरूकता का सृजन कार्यक्रम, दूसरे चरण में 02 अक्टूबर से श्रमदान व तीसरे चरण में 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2019 तक ‘‘प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाये जाने व उसकी रिसाईकिल तथा उसका डिस्पोजल ‘‘ कार्यक्रम पर फोकस होगा। श्रमदान में नागरिकों को प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी ने जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधानाचार्यां, नगर क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारियों व नगर पालिका के चेयरमैन श्री बीरेन्द्र जायसवाल से मंत्रणा करते हुए 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे जिले में श्रमदान करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें आम नागरिकों के साथ ही स्काउट -गाईड के बच्चे, बीटीसी प्रशिक्षु, स्कूली बच्चे, नेहरू युवा केन्द्र के वालेण्टियर के साथ ही जिले के साथ ही सभी स्कूलों, स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से वालेण्टियर तैयार करके जन आन्दोलन के रूप में गॉधी जयन्ती के दिन स्वच्छता के संदेश के साथ ही बड़े पैमाने पर निजी सफाई के साथ ही सामुदायिक सफाई के लिए अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्थानों पर सूखें व गीले कूड़ों के लिए अलग-अलग डस्टबीन की व्यवस्था की जायेगी। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के जन जागरूकता क लिए जुट के झोलों पर सफाई अभियान सम्बन्धी स्लोगन प्रिन्ट कराकर नागरिकों में जन जागरूकता के लिए वितरित किया जायेगा। राबर्ट्सगंज शहर के स्थायी जल निकासी के लिए 02 अक्टूबर से पहले बेहतरीन कार्ययोजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों को सफाई व प्लास्टिक के उपयोग से बचने के प्रति जागरूक करने, सफाई का संदेष देने व उनके कार्य एवं व्यवहार में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ को शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जो बच्चें शुरूआती दौर में ही सफाई के प्रति जागरूक होंगें, वे अपने पूरी जिन्दगी में साफ-सफाई रखने के साथ ही औरों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगें। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान की तैयारियों की बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, चेयरमैन राबर्ट्सगंज बीरेन्द्र जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री ए0के0 सिंह, प्रधानाचार्यगण, अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »