बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
विकास के लिए राह निहार रही विद्यालय।
ग्रामीणों के द्वारा कई बार किये गए शिकायतों को नजरंदाज कर रहे ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी।
सन् 2014 में जर्जर भवन को तोड़ने के पश्चात अभी तक नहीं हटाया गया मलबे का ढेर।
शौचालय बना प्रयोग विहीन तीन मीटर की जगह में बच्चे किसी तरह से करते हैं प्रार्थना।
बभनी। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय असनहर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र में घोर अनियमितता बरती जा रही है जो सटरिंग खोलते समय उसका बारजा टूटकर लटक गया जिसे देख ग्रामिणों ने जिलाधिकारी को इसकी उचित जांच कर उचित कार्रवाई हेतु पत्र लिखा।इस बीच ग्रामीण भोला अंगद अमरनाथ रामचंदर राम सुभग शंभुनाथ छोटेलाल रामलल्लू दुबे मुन्नीलाल विवेक कुमार विजय संजय सतीश पांडेय प्रकाश दुबे राजेंद्र रमेश कुमार पंकज दीपक समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है। यदि अध्यापकों में कोई कमी पाई जाती है तो अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्रवाई कर दी जाती है लेकिन विद्यालय में सन् 2014 में विद्यालय की जर्जर भवन को तोड़ा गया था जिसके मलबे का ढेर अबतक नहीं हटाया गया है जबकि कई बार शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग के संबंधित
अधिकारियों से शिकायत की गई है परंतु ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों के द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है। विद्यालय परिसर में तीन मीटर का जगह है उसी में अध्यापक बच्चों से प्रार्थना कराने को मजबूर हैं। विद्यालय का शौचालय प्रयोगविहीन है। एक माह पूर्व भारी बरसात होने के कारण रसोईघर में पानी भर गया था जिससे रसोईयों को मध्याह्न भोजन का खाना बनाने में कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।इस समस्या की सुध लेने के लिए कोई अधिकारी नहीं आया इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने पत्र लिखते हुए जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई हेतु मांग की है।