मुडवानी डेम सिंगरौली जिले में स्थित जानिए क्या है इसका रहस्य

पेश है दिलीप उपध्याय की खाश रिपोर्ट

एनसीएल के सहयोग से मुड़वानी डैम पर दिखेगा पिकनिक नजारा

सिंगरौली। सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूरी पर स्थित मुड़वानी डेम एनसीएल ने निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत सिंगरौली क्षेत्र के समावेशी विकास के लिये नयी पहल की है। मुडवानी डैम पर सर्व सुविधायुक्त आधुनिक इको पार्क बनाये जाने व नगर निगम क्षेत्र के 2 लाख लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को लेकर एनसीएल आगे आया है। सोमवार को इस आशय के सहमति पत्र (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए गए ।

सहमति पत्र के तहत दोनों कार्यों के लिए एनसीएल कुल 8.68 करोड़ रुपए खर्च करेगा। एनसीएल व नगर निगम सिंगरौली में हुए पहले एमओयू में एनसीएल चार करोड़ रुपये की मदद से मुडवानी डैम पर एक आधुनिक इको पार्क विकसित करने में सहयोग करेगा।एनसीएल के सहयोग से मुड़वानी डैम पर दिखेगा पिकनिक नजारा। इस पार्क में हरे भरे उद्यान, आकर्षक रंग बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन,बच्चों के लिए झूले,जेट्टी व नाव की व्यवस्था, पार्क के चारों ओर पाथ वे व सुरक्षा के लिए बॉउंड्रीवॉल एवं गार्ड रूम का निर्माण होगा। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग, कैफ़े इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक जयंत चंचल गोस्वामी व नगर निगम की ओर से कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। एक अन्य एमओयू में एनसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.पाठक व नगर निगम से कार्यपालन यंत्री वी.बी. उपाध्याय ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस एमओयू में नगर निगम की स्वच्छ पेयजल योजना को मूर्त रूप देते हुए एनसीएल 4.68 करोड़ रुपए से नगर निगम क्षेत्र के लगभग 2 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराने में सहयोग करेगा।

Translate »