
दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) जनहित के 11 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व भूमि विकास बैंक के चेयरमैन जुबेर आलम के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों सपाइयों ने तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को दिन में 11:00 बजे समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस निकालकर अपनी मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थाना विंढमगंज को सीओ ऑफिस दुद्धी से हटाकर कोन में शामिल किए जाने के फैसले का निरस्तीकरण, वन अधिकार कानून के तहत इस क्षेत्र के मूल निवासियों आदिवासियों को भौमिक अधिकार देने, अमवार कनहर परियोजना निर्माण कार्य में तेजी लाने व विस्थापितों की समस्याओं को हल कर विस्थापन पैकेज अभिलंब वितरित करने, तहसील मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने, बालू गिट्टी मोरंग की उपलब्धता कराने, विंढमगंज से हाथीनाला के छतिग्रस्त मार्ग को सही कराने, जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने, पहले से ही भाजपा सरकार में बढ़े हुए विद्युत दर के अलावा दुबारा 12% की बढ़ोतरी को जनहित में वापस लेने, दुद्धी के चौमुखी विकास हेतु जिला घोषित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सर्वे एजेंसी द्वारा मूल निवासियों आदिवासियों के घर बगीचा जोतकोड के आधार पर भूमि के अधिकार देना था किंतु ऐसा ना कर फर्जी तरीके से बिना कब्जे के दूसरों के नाम जमीन हुए उसे तत्काल जांच कराकर कब्जा धारियों को अधिकार देने, तहसील-ब्लाक-थानों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार रोकने से जैसी मांगे शामिल थी। जुलूस में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी, नगर अध्यक्ष गौस मोहम्मद खान, कलामुद्दीन सिद्दीकी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष हरिहर यादव, जोन प्रभारी दिनेश यादव, सेक्टर प्रभारी मोहम्मद सलीम ,विमलेश कुमार रामनरेश कुशवाहा सहित भारी संख्या में सपाई शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal