
अनपरा सोनभद्र।विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 सितम्बर को अनपरा परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों हेतु लैकों अनपरा द्वारा आयोजित नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ लैको अनपरा पावर लिमटेड एस.के. द्विवेदी, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक – मानव संसाधन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के इस हाईटेक युग मे प्रतिस्पर्धा के दौर में इस प्रकार की शिक्षा के द्वारा बच्चों में आत्मविवास का संचार होता है तथा उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने में सहायता मिलती है। उक्त कार्यक्रम में भगवान अवधूत राम महाविद्यालय, राजकीय विद्यालय-अनपरा, डा अम्बेडकर सरस्वती विद्या मन्दिर, सुभाष बालिका इण्टर कालेज तथा रामलखन सत्यनारायण इण्टर कालेज के कुल 130 छात्र-छात्राओं का चयन योग्यता के आधार पर किया गया है। चयनित छात्र एवं छात्राओं को बीना रोड़ स्थित आइसेकी कम्प्यूटर सेन्टर में 3 माह का प्रशिक्षण आठ बैच में दिया जायेगा तथा इस उपरान्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन लैंको के सी.एस.आर.विभाग के अभिषेक कुमार ने किया। इस अवसर पर आइसेकी के सेन्टर हेड संजीव कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal