प्रदेश सरकार के 30 माह पूरा होने पर प्रदेश के राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सरकार की गिनायी उपलब्धिया

सोनभद्र।शासन की मंशा के अनुरूप भारत सरकार के 100 दिन पूरे होने और प्रदेश सरकार के 30 माह पूरा होने पर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेस-वार्ता किया। प्रेस-वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विकास एवं सुशासन के 30 माह सम्बन्धी जिले की उपलब्धि चार पन्ने व 2- जन कनेक्ट कठोर परिश्रम व बड़े निर्णयों के 100 दिन, विकास एवं सुशासन के 30 माह, सम्बन्धी 1 से 80 पन्ने संलग्न। प्रेस-वार्ता में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी के अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सांसद राज्य सभा रामसकल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, जिलाधिकारी एस .राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ .पी.सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, देवेन्द्र सिह, चॉद प्रकाश जैन, श्रवण कुमार, अजीत चौबे, अजीत रावत सहित भारी संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहें।

विकास एवं सुशासन के 30 माह पूरा होने पर जनपद-सोनभद्र में डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार प्रभारी मंत्री जनपद-सोनभद ने उपलब्धियां गिनाते हुये कहा।

बेसिक शिक्षा विभाग :-नीति सूचकांक में नामांकन एवं विद्यालय कायाकल्प पर योजनाबद्ध कार्य करते हुए बेसलाइन 35.04 प्रतिशत से प्रगति कर प्रथम श्रेणी में 60.7 प्रतिशत अंक अर्जित कर चुका है। 2017-18 के नामांकन 245896 के सापेक्ष 254567 नामांकन दर्ज किया गया है। प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में ट्रांजीशन 71 प्रतिशत से 88.10 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। शैक्षिक उन्नयन और प्रोत्साहन कार्यक्रम के कारण सोनभद्र के 19 शिक्षक राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों को बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश और राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद उ प्र द्वारा पुरस्कृत किया गया है। डी एमएफ से 188 गणित लैब की स्थापना उच्च प्राथमिक विद्यालय में एवं उक्त योजना से 15 विद्यालयों को लैपटाप एवं प्रोजेक्टर दिया गया है। मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार स्कूल कायाकल्प के तहत 506 परिषदीय विद्यालय को कायाकल्पित एवं 290 परिषदीय विद्यालय को ऊर्जीकृत किया जा चुका है। जनपद सोनभद्र में मॉडल अंग्रेजी माध्यम के 144 एवं 09 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित किया जा रहा है।

2- माध्यमिक शिक्षा विभाग :-पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज मुडिलाडीह, घोरावल, सोनभद। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज मुडिलाडीह, घोरावल, सोनभद्र का संचालन 01 अप्रैल, 2018 से किया गया है। विद्यालय में कक्षा-06 से 12 तक के छात्र/छात्राओं को लाभ प्राप्त हो रहा है। विद्यालय में वर्तमान में कुल 182 छात्र/छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।राजकीय इण्टर कालेज, विधान सभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज मुख्यमंत्री घोषणान्तर्गत विधान सभा राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में राजकीय इण्टर कालेज खुज्झा विकास खण्ड चतरा का भवन शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा जुलाई, 2019 से निर्माणाधीन है। भवन की कुल स्वीकृत लागत रू0 277.24 लाख है। राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण से इस क्षेत्र के हजारों छात्र/छात्राएं लाभान्वित होंगे।

3:-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग :-पोषण अभियान के अन्तर्गत कुल 64 राजस्व ग्रामों में 99534 बच्चों को कुपोषणमुक्त कराया गया। प्रत्येक माह में औसतन 95291 बच्चें 06 माह से 03 वर्ष के, 63823 बच्चें 03-06 वर्ष के, 46347 गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं 48433 किशोरी बालिकाओं को अनुपूरक पुष्टाहार से लाभान्वित किया जा रहा है।जनपद में अब तक 208 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया गया है एवं 159 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माणाधीन है। जनपद स्तर पर डी0एम0एफ0 फण्ड से 105 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।जनपद के विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत स्थित सी0एच0सी0 में मुख्यमंत्री सुपोषण घर की स्थापना एन0आर0सी0 के तर्ज पर किया गया है।

4:-प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीणप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत ं जनपद में अब तक कुल 28348 आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 187 आवास निर्माण कराये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 1156 आवासों का रजिस्ट्रेशन कर 505 आवासों की स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है।

5:- प्रधानमंत्री आवास योजना-नगरीय नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना-नगरीय हेतु कुल स्वीकृत 3854 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक मदद प्रदान की जा चुकी है।

6:-स्वच्छ शौचालय (नगरीय)व्यक्तिगत शौचालय निर्माण : जनपद के नगरीय क्षेत्र में 4913 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है।सामुदायिक शौचालय : जनपद के नगरीय क्षेत्र में 99शीट का सामुदायिक षौचालय का निर्माण कराया जा चुका है एव 38 शीट का सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है।

7:स्वच्छ भारत मिशनन (ग्रामीण)स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कुल 216174 शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कुल 56 सामुदायिक शौचालय भी निर्मित कराया गया है।

8-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा –जनपद में प्रचलित 392966 कार्डो के सापेक्ष मुखिया की आधार फींडंग 99.13 प्रतिषत तथा मुखिया सहित समस्त सदस्यों की आधार फीडिंग 97.22 प्रतिषत करा ली गयी है। आधार फीड किये गये लाभार्थियों में से 92.10 प्रतिषत की आधार सीडिंग सत्यापित हो चुका है।माह अप्रैल 2017 में पात्र गृहस्थियों के 269248 के सापेक्ष 1085640 यूनिट प्रचलित रहे है।पात्र गृहस्थी योजना में 63160 कार्डो के सापेक्ष 195066 यूनिटों की वृद्धि हुई है।

9-मनरेगा :-भौतिक प्रगतिःमनरेगा योजनान्तर्गत 52.28 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ है।जल संरक्षण व जल संवर्धन के कार्य हेतुवर्ष 2018-19 में जनपद सोनभद्र में जल संरक्षण एवं जल सम्वर्धन के अन्तर्गत कुल-1001 तालाबों का निर्माण व जिर्णोद्धार किया गया है एवं जल संरक्षण एवं जल सम्वर्धन के अन्तर्गत सामुहिक तथा व्यक्तिगत तालाब, खेत तालाब, बाउली, बन्धी, कूप इत्यादि का कार्य कराया गया।वर्ष2019-20 में जल संरक्षण व जल सम्वर्धन हेतु 5521 व्यक्तिगत तालाब, खेत तालाब, टाका, बाउली, बन्धी, कूप इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है।10-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग -पिछड़े वर्ग षादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद में कुल 1833 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

11:-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग षादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद में कुल 306 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।12-दिव्यांगजन सशक्तीकरणः-वर्तमान में 9411 दिव्यागंजनों के खाते में पेंशन प्रेषित की जा रही है।1033 नवीन दिव्यागंजनों की पेंशन स्वीकृत की गयी है।

13-जिला प्रोवेशन :-निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत 26385 लाभार्थियों को पेंषन की धनराषि प्रदान की जा रही है।

-समाज कल्याण विभाग :-वृद्धावस्था पेंषन योजना- वृद्धावस्था पेंषन योजनान्तर्गत 6769 लाभार्थियों की स्वीकृति की गयी है। अत्याचार उत्पीड़न योजना- अत्याचार उत्पीड़न योजना के अन्तर्गत 92 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1796 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 1336 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। षादी अनुदान योजना-उक्त योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 1823, अनुसूचित जनजाति के 322 व सामान्य वर्ग के 127 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

15:-उ0प्र0 कौषल विकास मिशन :-उ0प्र0 कौषल विकास मिषन योजनान्तर्गत जनपद में कुल 4834 लाभार्थियों को प्रषिक्षित किया गया है।1442 लाभार्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार हेतु चयनित किया गया है।

16- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन :-4792 समूहो का गठन करके 54216 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़ा गया है।3021 समूहों को कुल 4.53 करोड़ का रिवाल्विंग फण्ड वितरित किया गया।2293 समूहों को 25.22 करोड़ रूपये सामुदायिक निवेष निधि प्रदान कर रोजगार सृजन हेतु आर्थिक क्रियाकलापों से जोड़ा गया।

17:-स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनायें व कार्यक्रम :-स्वास्थ्य संरचना : मार्च 2017 में जनपद में 01 जिला चिकित्सालय, 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सापेक्ष वर्तमान में 04 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन किया गया। इसके अतिरिक्त 03 नये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एक 200 बेड का महिला एवं बाल चिकित्सालय बनकर संचालन हेतु तैयार है। 100 बेड का एम0सी0एच0 विंग के संचालन का शुभारम्भ शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेगा। 100 से अधिक हेल्थ एण्ड वेलेनेस सेंटर भी आगामी 02 से 03 माह में क्रियाशील कर दिये जायेगें।

18आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान :आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना से 172583 परिवारो को आच्छादित किया गया है।मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से 9442 परिवारों को आच्छादित किया गया है।125000 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया तथा योजना से लगभग 2000 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है।

19जननी सुरक्षा योजना :-मातृ एंव शिषु योजना के अन्तर्गत 63318 संस्थागत प्रसव कराया गया है तथा लाभार्थियों को शत-प्रतिषत धनराषि समयान्तर्गत उपलब्ध कराया जा रही है।बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं वी एच एन डी दिवस :-जनपद में 108983 बच्चों को टीकाकरण कर पूर्ण प्रतिरक्षित कि टीका करण किया गया।

Translate »