आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई

रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के सत्र 2018- 19 में सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों एवं विद्यालय कर्मचारियों हेतु विद्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपनी दीर्घकालीन सेवा के उपरान्त 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक आदिनाथ त्रिवेदी, धनंजय सिंह, धनंजय दुबे, कृपा शंकर चौबे, हरि शंकर पाण्डेय तथा 30 जून व 31 जुलाई 2019 को सेवानिवृत्त हुए कार्यालय सहायक क्रमश: ज्ञान दत्त शुक्ला एवं उमा शंकर पाण्डेय को हिण्डाल्को के सिक्योरिटी चीफ एवं विद्यालय प्रबन्धक कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना ने अंगवस्त्रम् व उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कर्नल खन्ना ने सेवानिवृत्त सदस्यों को सेवा समाप्ति के बाद भी क्रियाशील रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, रिटायरमेंट के बाद आप सबकुछ करने के लिए स्वतंत्र हैं जो आप नौकरी के दौरान व्यस्तता के चलते नहीं कर सके। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से समाज की सेवा करने व सदैव प्रसन्नचित रहने का आग्रह किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान ने सेवानिवृत्त सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
समारोह के दौरान शिक्षक धनंजय दुबे, सुरेश चन्द्र सिंह, जलज मालवीय एवं शिक्षिका मंजू बाला जिन्दल व विभावरी भार्गव ने अपने विचार रखे। शिक्षिका ज्योति मिश्रा एवं पुष्पिता पाठक ने सुमधुर गीत व कार्यालय सहायक श्याम नारायण चौबे ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार अग्निहोत्री तथा श्याम नारायण पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.के. कटियार, प्रवीण तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, पी.आर. सिंह, ए.एम. खान सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों संग कर्नल खन्ना व प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान

Translate »