
ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
स्थानीय अतिथि गृह मे बुधवार को नगर पंंचायत ओबरा के तत्वाधान मे स्वच्छता ही सेवा संगोष्ठी का आयोजन नपंं अध्यक्ष प्रानमती देवी एवं अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे किया गया।संगोष्ठी में नगर की पुलिस प्रसासन, नगर पंचायत के समस्त सभासद एवं कर्मचारीयो की उपस्थिति मे प्रतिबन्धित प्लास्टिक की बिक्री, अतिक्रमण, साफ-सफाई, आवारा पशुओं को लेकर चर्चा हुयी।इस अवसर पर लिपिक चन्द्रमणी सिंंह, एस आई ब्रिजनाथ, एस आई सुरेन्द्र नाथ, रविन्द्र गर्ग, सफाई नायक सतेन्द्र सिंंह, ईसरार कुरैसी, विकाश सिंंह, निशा मौर्या, मंजू देवी, आशा शर्मा, सोनी देवी, मनीष विश्वकर्मा, आनन्द जायसवाल, अनुज त्रिपाठी, जाकिर, बिन्दु कनौजिया, दशरथ शुक्ला, उमेश चन्द्रवंशी, महेन्द्र यादव, जयशंंकर मिश्रा, चन्द्रेश यादव, राजेश यादव, राजीव चतुर्वेदी, दिनेश यादव, संतलाल यादव, मुजफ्फर अली, अंगद सिंह एवंं समस्त सभासदगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal