आकाशीय बिजली से बकरीया समेत चरवाहा की मौत

— आदिवासीयों के घर में मचा मातम मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा जिला चिकित्सालय।

गुरमा सोनभद्र नगवा विकास खण्ड के अतिनक्शल प्रभावित पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में जगह जगह कुदरत ने जम कर कहर बरपाया । मंगलवार सायं तेज बारिश के साथ बादल में चमक कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में एक बकरी चरवाहा अपनी बकरियां चरा रहा था कि बिजली गिरने से दो बकरियां के साथ चरवाहा भी घटना स्थल पर झुलसने के साथ मौत हो गई।उसी दौरान मनरेगा में कार्य करहे मजदूर भी प्रभावित हुए लेकिन सभी बाल बाल बच गये।
प्राप्त समाचार के अनुसार चिरूई पुलिस चौकी के अन्तर्गत बहरा टोला के जंगल में पन्ना लाल 40वर्ष पुत्र रामकरन निवासी मड़कुड़ी अपनी बकरियां चरा रहा था कि बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे ठहर गया था कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने के साथ घटना स्थल पर ही मौत हो गई साथ दो बकरियों ने भी दम तोड़ दिया ।घटना की सुचना मिलते ही आदिवासी बस्तियों समेत घर के परिजनों में कोहराम गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को हिरासत में ले कर बुधवार शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Translate »