जिलापंचायत की बैठक सम्पन्न,30.56 करोणों के प्रस्तवो को मिली मंजूरी

सोनभद्र। जिला पंचायत सोनभद्र कार्यकारिणी की बैठक आज सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक प्रारंभ होने के पूर्व जिला पंचायत क्षेत्र राजपुर के रिक्त पद पर उपचुनाव में विजई हुए सुमित सिंह को सदस्य जिला पंचायत पद की शपथ दिलाई गई। बैठक में जिला पंचायत की उप समितियों के पुनर्गठन राज्य वित्त योजना अंतर्गत 2019- 20 के लिए प्राप्त होने वाली धनराशि मुं0 30. 56 करोड के सापेक्ष सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए

प्रस्ताव के अनुसार कार्य योजना( सड़क, पुलिया ,खरंजा, नाली इत्यादि कार्य)जिला पंचायत मीटिंग हॉल/ आवास निर्माण एवं जिला निधि से आवश्यकतानुसार हैंडपंप व अन्य कार्य कराए जाने हेतु समया अंतर्गत कार्यवाही किए जाने की दृष्टि से अध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत करने संबंधी प्रस्ताव की सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही वर्ष 2018 -19 की प्रस्तावना संबंधी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। सदस्यों द्वारा जनपद की तमाम समस्याओं (स्वास्थ्य ,बिजली, सड़क इत्यादि) को सदन के माध्यम से रूबरू किया गया तथा अधिकारियों से जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई। बैठक में विधायक रावर्टसगंज भुपेश चौबे, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़ समस्त जिला पंचायत सदस्य गण तथा मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सोनभद्र ने किया।

Translate »