
— जुबेर बने अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी शिवशंकर के कंधों पर
दुद्धी, सोनभद्र- (भीमकुमार) क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशने, तराशने व उसे आगे प्रमोट उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद एकेडमी नामक स्पोर्ट्स कमेटी का गठन किया गया।जिसके अध्यक्ष जुबेर आलम एवं सचिव शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट को बनाया गया।सोमवार को सिविल बार के सभागार में प्रबुद्धजनों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।बीते दिनों हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती में क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को सहयोग देकर आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा की गई थी।इसके क्रम में सोमवार को हुई बैठक में नगर चेयरमैन, अधिवक्ता समेत दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद रहे।वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र से विलुप्त हो रही पारम्परिक खेलों को पुनर्जीवित करने एवं किसी भी खेल में पारंगत खिलाड़ियों को आगे ले जाने हेतु एक मजबूत व तटस्थ स्पोर्ट्स कमेटी की आवश्यकता है।जो किसी भी खेल में होनहार खिलाड़ी को तलाशने, तराशने व आगे बढ़ाने का काम करे।सभी वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में इसकी सहमति प्रदान की एवं मेजर ध्यानचंद एकेडमी नामक कमेटी का गठन किया।जिसके अध्यक्ष जुबेर आलम एवं सचिव शिवशंकर प्रसाद बनाये गये।कमेटी का विस्तार अध्यक्ष एवं सचिव करेंगे।इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय, नंदलाल जी,प्रेमचन्द यादव,प्रभु सिंह,अभय सिंह, अमरनाथ जायसवाल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। राकेश श्रीवास्तव,रामपाल,नन्दलाल आग्रहरी,अच्छू खान,जवाहर लाल,मोनू खान,जबी खान आदि नाम बढ़ाना है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal