इंदौर ।रेड और ऑरेज अलर्ट के चलते मालवा-निमाड़ में बारिश का दौर जारी है। रविवार को इंदौर शाजापुर, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, देवास, उज्जैन सहित अन्य जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते मंदसौर औरझाबुआ में प्रशासन द्वारा सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को नीमच में 150 लोगों को बाड़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ और आलीराजपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 7 दिनों से बंद इंदौर-इच्छापुर हाइवे स्थित मोरटक्का पुल से रविवार को हल्के वाहनों का आवागमन प्रारंभ किया गया। 1958 में बना 414 मी. लंबा यह पुल करीब 22 पिलर पर टिका हुआ है।
रविवार सुबह से इंदौर में मौसम खुला था लेकिन दोपहर बाद रिमझिम बारिश का दौर पुन: प्रारंभ हो गया तो लगातार जारी है। इंदौर में 35 इंच औसत बारिश होती है और वर्तमान में अब तक यहां 46 इंच से अधिक पानी बरस चुका है।