अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ ह्यूस्टन में हाउडी में हिस्सा ले सकते हैं।

एजेंसी वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होगा। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने से पहले हाउडी मोदी के अलावा अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली और वॉशिंगटन के अफसर ट्रम्प के दोनों या कम से कम किसी एक इवेंट में पहुंचने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हाउडी मोदी इवेंट में 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम के ऐलान के बाद दो हफ्तों में ही 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

Translate »