
शक्तिनगर सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने ग्राम खड़िया में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत “स्वच्छ महिलाएं स्वस्थ्य समाज” जागरूकता अभियान चलाया। खड़िया बाज़ार के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने 250 महिलाओं को सेनेटरी पैड और पौष्टिक आहार का वितरण किया। इस अवसर पर संजीवनी महिला समिति की श्रीमती शहनाज़ गोरी, पूजा कोष्टा, रेखा रानी दास, शिवानी सिंह, सविता सिंह, बिन्दु जयप्रकाश और रीना सहाय मौजूद रहीं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal