सहिजन स्वास्थ्य विभाग का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सोनभद्र।सहिजनकला गांव में स्थापित स्वास्थ्य विभाग के प्रसव केन्द्र की अहमियत को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था करायी जाय। प्रसव केन्द्र के सामने मरीजों/प्रसूता के तीमारदारों के बैठने के लिए टीनशेड की स्थापना के लिए स्टीमेट तैयार करायी जाय।

अधूरे संसाधन को पूरा कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने रविवार को पल्स पोलियों उन्मूलन महाभियान का शुभारंभ सहिजनकला गांव में करने के उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के उप केन्द्र के प्रसव केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 घंटे के अन्दर स्वास्थ्य उप केन्द्र के प्रसव केंद्र के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाओं के लिए स्टीमेट तैयार कराकर सक्षम स्तर पर भेजा जाय और उपलब्ध संसाधनों से जितना काम तत्काल हो सकता है, कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि उप केन्द्र सहिजनकला में स्थापित प्रसव केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हैं। प्रसव केन्द्र में महीने में 50 से ऊपर प्रसव होते हैं, जगह की कमी की वजह से प्रसव की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रसव केन्द्र के पास उपलब्ध जमीन में ग्राम सभा से समन्वय स्थापित करके प्रसव के लिए अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की व्यवस्था करायी जाय, जिसके लिए 24 घंटे के अन्दर स्टीमेट तैयार करके सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी को सहेजते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर को बनाकर संस्थागत डिलेवरी को बढ़ावा दिया जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रामकुवर सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें

Translate »