(रामजियावन गुप्ता)
—- विविध कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के बीच रिहंद परियोजना में किया गया हिन्दी पखवाड़े का समापन
—- समारोह के दौरान सीएसआर विभाग के तत्वावधान में ग्रामीण विद्यालयों के मेधावी एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 2018-19 का दिया गया स्कॉलरशिप ।
बीजपुर (सितंबर) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में चालू माह सितंबर 2019 की एक तारीख से मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन शनिवार की सायं इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में विविध कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के बीच किया गया ।
समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञाद्वीप प्रज्ज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि श्री कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कवियों की कविताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दी को आगे बढ़ाने में हिन्दी गीतों, फिल्मों व पत्र-पत्रिकाओं का काफी योगदान रहा है । उन्होने स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों को बधाई का पात्र बताते हुए आगामी भविष्य में भी उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित किए गए हिन्दी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इसके पूर्व समारोह के शुरुआती दौर में कार्यक्रम का संचालन करने वाले वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजीत कुमार ने अपने संबोधन के जरिए मुख्य अतिथि, सह-अतिथि एवं प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया । पुनः एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति लोगों द्वारा की गई । अगली कड़ी में वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0, राजभाषा व जनसंपर्क) प्रशांक चंद्रा ने पखवाड़े के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का विवरण लोगों के समक्ष रखते हुए लोगों से अधिक से अधिक काम हिन्दी में करने हेतु आग्रह किया । श्री चंद्रा ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा हिन्दी दिवस पर जारी संदेश भी लोगों को पढ़कर सुनाया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में पखवाड़े के दौरान आयोजित किए गए गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली किरण बाला की टीम, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली पुजा दीवान एवं उनकी टीम तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रश्मि बिल्टोरिया एवं उनकी टीम ने अपने-अपने गीतों के माध्यम से प्रेक्षागृह में बदलाव लाया । पुनः तृप्ति गुप्ता द्वारा पेश किया गया गजल को श्रोताओं द्वारा काफी सराहा गया । कार्यक्रमों की कड़ी में काव्य-पाठ का भी आयोजन किया गया । जिसमें मुकेश कुमार, नरसिंह यादव, अरुण अचूक एवं लक्ष्मी नारायण पन्ना ने अपनी स्वरचित कविताओं को सुनाकर श्रोताओं की वाह-वाही लूटी । लिटिल किंगडम विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा आधुनिक परीक्षा प्रणाली पर आधारित लघु नाटिका ने भी श्रोताओं को हसने हसाने पर बाध्य कर दिया । कार्यक्रमों की कड़ी में मुख्य अतिथि ने सीएसआर विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत परियोजना के समीपवर्ती ग्रामीण विद्यालयों के चयनित मेधावी एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वर्ष 2018-19 का स्कॉलरशिप भी प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0, राजभाषा व जनसंपर्क) प्रशांक चंद्रा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) एम रमेश, अपर महाप्रबंधकगणों में के सी त्रिपाठी, के सी सिन्हाराय, एस के भोई, यू के श्रीवास्तव, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय एल शाह, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, वर्तिका महिला मण्डल की महासचिव देबामित्रा सिन्हाराय व अन्य पदाधिकारी महिलाएं, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज व अनित कुमार, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला आदि के साथ-साथ परियोजना के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।