शिशु ही कल के राष्ट्र निर्माता-एस के गौतम

सरस्वती शिशु मंदिर ककरी परियोजना में अभिभावक सम्मेलन संपन्न हुआ

अनपरा सोनभद्र।सरस्वती शिशु मंदिर ककरी परियोजना में अभिभावक सम्मेलन संपन्न हुआ।विद्या भारती के काशी संभाग के संभाग निरीक्षक दयाराम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति अध्यक्ष व सदस्य, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एसके गौतम ने की और बताया कि यही शिशु कल के राष्ट्र निर्माता है यह जितने योग्य एवं मजबूत बनेगा उतना ही आगे बढ़ेगा ।आप भाग्यशाली हैं कि आपके बच्चों को यह विद्यालय नैतिक मूल्यों व संस्कारित शिक्षा भी दे रहा है। इस अवसर पर मातृ भारतीय की अध्यक्ष शीला यादव मंत्री नीलम एवं लक्ष्मी ने कार्यक्रम में भाग लिया ।संभाग निरीक्षक जी ने बताया कि विद्या भारती 1952 से लगातार राष्ट्र के निर्माण में योगदान देती आई है योग्य शिशुओं का निर्माण उसका प्रमुख लक्ष्य है! अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार उपाध्याय जी ने कराया और बताया कि अभिभावक आचार्य का संवाहक बालक के विकास में सदा सहयोग देता आया है ।इसीलिए ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते रहते हैं ।कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार त्रिपाठी जी ने किया । आभार प्रदर्शन श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने किया। चंद्र प्रकाश गुप्त रामजी वर्मा वरमेश्वर पाठक लालसाराम एवं बहुत सारे अभिभावक उपस्थित रहे । गीत संगीत एवं विचारों के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Translate »