
सिगरौली।
बीते बुधवार खनहना से चोरी गई बाइक को मोरवा पुलिस ने बरामद कर चोरी में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरयादी सूरज शाह पिता मोहन चंद्र शाह निवासी ग्राम चुरकी ने मोरवा थाने में तहरीर दी थी कि बुधवार शाम खनहना में उसके अनन्या ढाबे के सामने खड़ी उसकी होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक UP 64U 5916* अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। चोरी के इस मामले में अपराध क्रमांक 411/19 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* ने टीम गठित कर छानबीन शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर उन्हें पता चला कि चटका बस्ती में तीन-चार व्यक्ति *मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में हैं। सूचना की तस्दीक हेतु चटका बस्ती पहुंच कर संदेही अभिषेक कुमार खड़क वंशी पिता कांति प्रसाद खड़कवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 4 थाना मोरवा, नितेश कुमार राजभर पिता रामवृक्ष राजभर उम्र 20 वर्ष निवासी एनसीएल कॉलोनी, *रोहित कुमार यादव पिता कार्तिक यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अंबेडकरनगर, अमित शाह पिता सुकुल साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी प्रेमकांता गैस गोदाम हनुमान मंदिर के पास सभी थाना मोरवा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई बाइक को अंबेडकरनगर वार्ड क्रमांक 4 सोनी चक्की के पास के एक मकान से बरामद कर लिया है। इस मामले में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र सिंह के साथ प्रधान आरक्षक अशोक सिंह बघेल, राजवर्धन सिंह, अजय पांडे आरक्षक सुबोध सिंह तोमर एवं विजय बहादुर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal