जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का पाप धोने आया हूँ

ब्रेकिंग
सोनभद्र। उभ्भा में जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित किया

जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का पाप धोने आया हूँ

कांग्रेस की शहजादी को आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए

प्रधानमंत्री के आदेश पर यहां आया हूँ

एसआईटी की जांच रिपोर्ट तीन महीने में पर होगी बड़ी कार्रवाई

सोनभद्र और मिर्जापुर में एसआईटी की जांच के बाद होगी बड़ी कार्रवाई

उभ्भा की तर्ज पर सभी गांवो में विकास कार्य किया जाएगा

इसके लिए जिला प्रशासन को दिया निर्देश

जिला प्रशासन सोनभद्र के सभी गांवो में जमीन के मामलों को गम्भीरता से हल करे

सोनभद्र में पूर्व की सरकारों के लोगो द्वारा लगभग 1 लाख हेक्टेयर भूमि कब्जा किया गया है

जिस पर जल्द ही कार्रवाई करके भूमिहीनों , आदिवासियों और वनवासियों को अधिकार दिया जाएग

उभ्भा गांव पहुचे मुख्यमंत्री ने 281 लाभार्थियों को कुल 852 बीघा भूमि का पट्टा आवंटन किया

जिले में कुल 339 करोड़ की लागत से 35 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

उभ्भा में 292 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभाविन्त किया गया

11 मृतकों के वारिसों को 18 .50 लाख की दर से सहायता राशि और निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृत किया गया

20 घायल व्यक्तियों को 6 लाख की दर से सहायता राशि

उभ्भा में पुलिस चौकी एवं प. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय की स्थापना

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 510 एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 201 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिया गया

उभ्भा में समस्त घरों में विद्युतीकरण किया गया

उभ्भा के पहाड़ी टोला में 23.54 लाख की लागत से सोलर आधारित मिनी पेयजल योजना का कार्य प्रारम्भ

उभ्भा में समस्त पात्र परिवारों को राशन कार्ड से संतृप्त

उभ्भा को दिव्यांग पेंशन से संतृप्त किया गया और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया गया

उभ्भा में 88 नए लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किया गया

Translate »