
मुख्यमंत्री ने कहा 1952 से गरीबों को आखिर जमीनों का पट्टा क्यों नहीं मिला?
आखिर किन लोगों ने उनकी जमीनों का हक़ उनसे छीना?
ऊर्जा की राजधानी होने के बावजूद सोनभद्र पिछड़ गया
सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के घोरावल थाने के उम्भा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया।मुख्यमंत्री ने बीते 17 जुलाई को हुए सोनभद्र जनपद के उम्भा गांव में हुये खूनी नरसंहार के लिए कांग्रेस समेत सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दशकों पहले हुई गलती को आज वे सुधारने आए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा 1952 से गरीबों को आखिर जमीनों का पट्टा क्यों नहीं मिला? आखिर किन लोगों ने उनकी जमीनों का हक़ उनसे छीना? ऊर्जा की राजधानी होने के बावजूद सोनभद्र पिछड़ गया।गैर सरकारे गरीबों के हको पर डकैती डाला ,यहां पर विकास नही होने दिया।
इस शाशन की नीति है सबको लाभ मिले।
उम्भा नरसंहार के लिए अपरोक्ष रूप से कांग्रेस व अन्य दलों की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के एक एमएलसी ने साजिश करके फ़र्ज़ी समिति बना कर आदिवासियों और गरीबों का हक छीना।लेकिन कांग्रेस ने एक बार भी इस बारे में कुछ नहीं किया 1952 और 1955 में हुए अन्याय के लिए क्या कांग्रेस की शहजादी आदिवासियों से माफी मांगने का कार्य करेगी?कांग्रेस द्वारा किये गए पाप के धोने के लिए मैं यहां आया हूं।गरीबों को जमीन आवास और अन्य योजनाओं को देने की बात की थी उस पर पहली बार ऐसा हो रहा है जब 281 लोगों को 851 बीघा जमीन का पट्टा दिया जा रहा।
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकारों ने आपकी आवाज को नहीं सुना। मुझे आश्चर्य हुआ कि गरीबों की एक लाख बीघा जमीनों से वंचित करने का काम उन्होंने किया।हम अन्याय कराने वालों को दंडित कराने का कार्य करेंगे मोदी जी ने समाज के निचले तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा दिया। कांग्रेस ने गरीबों के हक को 1955 से छीनने का कार्य किया।
भाजपा सरकार ने ग्रामीणों को न्याय दिया
सीएम ने मंच से उम्भा के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि सरकार ने ग्रामीणों को न्याय दिया है ।उन्होंनेने कहा कि ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करके भी अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।उन्होंने ने कहा सोनभद्र के हर पंचायत की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
हर ग्राम पंचायत का विकास किया जाएगा पीड़ितों के दुख के साथ जुड़कर राहत पहुंचाने की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की थी। हमने दो नए विकास खंड औऱ तहसील बनाने की घोषणा की थी वह काफी आगे,हमने यह कार्य किया है। यहां का क्षेत्र विस्तृत है दो विकास खण्ड व एक तहसील बनाने की कार्यवाई शुरू की है।235400 की लागत से सोलर के माध्यम से पेयजल योजना दिया गया। 250 मुख्यमंत्री अरोग्य योजना का कार्ड दिया गया,510 आयुष्मान गोल्डन कार्ड ,कस्तूरबा स्कूल का भी निर्माण कराया जाएगा। गरीबों को शासन की योजनाओं से परिपूर्ण किया जाएगा।जैसे यहां के लोगो को लाभ मिल रहा है वैसे ही जनपद के सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
नरसंहार में पीड़ित परिजनों को सौंपे जमीन के पट्टे
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 851 बीघे जमीन में से नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को 7.5-7.5 बीघे जमीन का पट्टा सौंपा, साथ ही उम्भा, सफी और मूर्तियां गांव के 247 भूमिहीनों में भी 2.5- 2.5 बीघे जमीन का पट्टा वितरित किया।इसके अलावा जिले में 340 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
हम घटना की तह तक जाएंगे ,घटना के दोषियों को नही छोड़ेंगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal