
भोपाल।मध्य प्रदेश के भोपाल में खटलापुरा घाट पर शुक्रवार सुबह गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नाव में 19 लोग सवार थे। पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गयाऔर तीन लोगों की तलाश की जा रही है। मारे गए लोग पिपलानी के 100 क्वार्टर के रहने वाले थे।मौके पर एसडीआरएफ की टीम, गोताखोरऔर पुलिस की टीम मौजूद है।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। हादसे में 11 लोगों का मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। ये कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी। नगर निगम इसके लिए अलग से घोषणा करेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal